कोलंबिया के जाने - माने लेखक और पत्रकार गैब्रियल गार्सिया मार्क्वेज का जन्म 6 मार्च 1927 को हुआ था। यूं तो उन्होंने तमाम साहित्यिक रचनाएं की हैं , लेकिन उनकी सबसे पॉप्युलर रचनाओं में शामिल हैं उनके उपन्यास वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड और लव इन द टाइम ऑफ कॉलरा। 1982 में उन्हें साहित्य के लिए नोबेल प्राइज से नवाजा जा चुका है।
उनकी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपकी जिंदगी में क्या घटित होता है , महत्व इस बात का है कि आप क्या याद रखते हैं और कैसे याद करते हैं।
- किसी बात से मिलने वाली खुशी अगर आपको ठीक नहीं कर सकती तो दवा के सहारे ठीक होने की उम्मीद बेकार है।
- कोई ऐसा नहीं है आपकी जिंदगी में जिसके लिए आप आंसू बहाते रहें। अगर कोई है भी , तो वह आपको रोने नहीं देगा।
- इंसान जब मां के पेट से जन्म लेता है , तभी उसका जन्म लेना तय नहीं मानना चाहिए। जिंदगी में कई मौके ऐसे आते हैं , जब आपको लगता है कि जीना तो अब शुरू हुआ है।
- यह सच नहीं है कि लोग बढ़ती उम्र के साथ सपने देखना और उस पर यकीन करना छोड़ देते हैं। सच तो यह है कि लोग इसलिए बूढ़े होते जाते हैं क्योंकि वे सपने संजोना और उन्हें पूरा करने के बारे में सोचना बंद कर देते हैं।
- आप कितना भी प्यार कर लें , कुछ न कुछ प्यार के काबिल हमेशा बचा रहता है।
- एक झूठ किसी शक से बेहतर होता है , वह प्रेम से ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है और सचाई से ज्यादा उम्र पा सकता है।
- बुद्धि के साथ यही एक दिक्कत है कि जब तक बुद्धि आती है , तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
- हम सब की तीन जिंदगियां होती है : सार्वजनिक , निजी और गोपनीय।
- हमेशा वह कहो , जो महसूस करते हो। वह करो , जो आपकी सोच में ठीक मालूम पड़ता है।
- इंसानियत लड़ाई के मैदान में खड़ी किसी सेना की टुकड़ी जैसी होती है , धीमी रफ्तार से बढ़ती हुई
Thursday, October 13, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment