Friday, September 30, 2011

जिंदगी में सबसे बड़ा रिफ्रेशमेंट प्रेम है

स्पेन के जाने-माने पेंटर और शिल्पकार पाब्लो पिकासो का जन्म 25 अक्टूबर, 1888 को हुआ था। उन्होंने अपना शुरुआती जीवन फ्रांस में गुजारा। स्पेन के गृह युद्ध के दौरान की गई बमबारी पर बनाई गई उनकी पेंटिंग की काफी सराहना की जाती है। उन्हें क्यूबिजम आंदोलन के लिए भी जाना जाता है। इस आंदोलन ने यूरोपीय शिल्प के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। शुरुआती वक्त में उन्होंने ज्यादातर रियलिस्टिक पेंटिंग्स पर काम किया, लेकिन तमाम दूसरे विचारों के संपर्क में आने के बाद उनके काम में वैरायटी नजर आने लगी। 8 अप्रैल, 1973 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

- सभी बच्चे आर्टिस्ट होते हैं। असली चुनौती यह है कि बड़े होने के बाद भी वे आटिर्स्ट बने रहें।

- हम सभी जानते हैं कि आर्ट सचाई नहीं है। आर्ट एक ऐसा झूठ है, जो हमें सच का अनुभव कराता है।

- खराब आर्टिस्ट नकल मारते हैं और अच्छे आर्टिस्ट चोरी करते हैं।

- रचना करने के लिए जो भी काम किया जाता है, शुरू में वह विनाश का काम ही होता है।

- आप जो भी कल्पना कर सकते हैं, वह सब असलियत है।

- मैं हमेशा वह काम करता हूं, जो मुझे करना नहीं आता। इससे मैं उस काम को करना सीख जाता हूं।

- राफेल के जैसा पेंट करने के लिए मुझे चार साल का वक्त लगा, लेकिन बच्चे की तरह पेंटिंग करने में मुझे पूरी जिंदगी लगानी होगी।

- उम्र बढ़ने के साथ इंसान बूढ़ा नहीं होता, बल्कि वह ज्यादा परिपक्व हो जाता है।

- हर पॉजिटिव चीज की एक निगेटिव साइड भी होती है। आइंस्टीन की काबलियत हिरोशिमा जैसी दुर्घटना की एक वजह बनी।

- जिंदगी में सबसे बड़ा रिफ्रेशमेंट प्रेम होता है।

No comments:

Post a Comment